Bihar News : सुरक्षा या सियासत? ज्वेलरी शॉप में हिजाब-नकाब बैन पर क्यों मचा बवाल!
पटना: बिहार ज्वेलर्स एसोसिएशन के एक फैसले ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। एसोसिएशन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राज्य भर की ज्वेलरी दुकानों में हिजाब, नकाब, बुर्का, घूंघट और हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है और सत्तापक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।
Bihar News : तेजप्रताप का चूड़ा-दही भोज! तेजस्वी को भेजेंगे न्योता!
पटना सहित कई शहरों की ज्वेलरी दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट लिखा है कि मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर दुकान में प्रवेश वर्जित है। ज्वेलर्स का कहना है कि हाल के दिनों में लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें अपराधी चेहरा ढककर वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसे में ग्राहकों और दुकानदारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
Bihar News : पाकिस्तान से आई हवाओं ने बिहार को बना दिया फ्रीजर!
ऑल इंडिया गोल्ड एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यह फैसला किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि सर्राफा कारोबार अपराधियों के निशाने पर रहता है और चेहरा ढका होने से पहचान करना मुश्किल हो जाता है।
वहीं, इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आरोप लगाया कि सुरक्षा के बहाने हिजाब और नकाब को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह कदम संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है और इससे एक विशेष समुदाय की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!
दूसरी ओर, बीजेपी ने RJD के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ज्वेलरी दुकानों में पहचान स्पष्ट होना जरूरी है और यह फैसला कानून-व्यवस्था के लिहाज से सही है।
Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!
फिलहाल ज्वेलर्स एसोसिएशन के इस निर्णय को लेकर राज्य में बहस जारी है और आने वाले दिनों में इस पर और सियासी बयान सामने आने की संभावना है।






