Bihar News : पाकिस्तान से आई हवाओं ने बिहार को बना दिया फ्रीजर!
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी का असर अब बिहार में साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान से होकर आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने राज्य में ठंड का कहर बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 40 साल बाद इतनी लंबी और तीव्र सर्दी दर्ज की गई है। समस्तीपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो पिछले कई दशकों में सबसे कम है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा और गया समेत कई जिलों में 10 जनवरी तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है, जबकि 14–15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी बिहार के कई जिलों में शीतलहर लंबे समय तक असर दिखा सकती है।
Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!
ठंड के बढ़ते प्रकोप का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मामलों में 30 से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अस्पतालों के ICU और इमरजेंसी वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और बीपी के मरीज अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!
घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें और फ्लाइट घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
Bihar News : पटना की समीक्षा रंजन बनी मिस यूनिवर्स बिहार, जयपुर में जीता खिताब!
स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अलाव जलाने, रैन बसेरा की व्यवस्था और कंबल वितरण जैसे कदम उठाए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें और बिना जरूरी कारण घर से बाहर न निकलें।



