लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी पहल… स्कूल से शुरू हुई जागरूकता!

लखीसराय: महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कैंदी (हलसी) में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं विद्यालय समुदाय को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा इसके उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना था।

Bihar News : अशोक धाम में लगा कंबल का महास्टॉल, डिप्टी सीएम के हाथों गरीबों के बीच हुआ वितरित!

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, वार्डन सह शिक्षिका सरिता कुमारी, एएनएम सपना कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार एवं लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Bihar News : मातृ शक्ति जागृति के लिए 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा… सुमन दीदी पहुंची लखीसराय!

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल एक गंभीर सामाजिक बुराई है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। इससे बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और बचपन प्रभावित होता है, जिसके दुष्परिणाम जीवन भर झेलने पड़ते हैं। उन्होंने बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी।

Bihar News : बरबीघा में लाला बाबू की प्रतिमा का विधिवत अनावरण, नगरवासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बाल विवाह उनकी प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। इसे समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।

Bihar News : बड़हिया लीजेंड ने लखीसराय लीजेंड को 49 रनों से हराया!

वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्तिकरण का अर्थ केवल रोजगार नहीं, बल्कि अपने जीवन से जुड़े निर्णय स्वयं लेने की क्षमता विकसित करना है।

Bihar News : हनुमान चालीसा के गान से गूंज उठा अशोक धाम… मोरारी बापू की ओजस्वी वाणी में डूबे हजारों श्रद्धालु!

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर सभी उपस्थित छात्राओं एवं कर्मियों को सामूहिक शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण कर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं सहित एमटीएस नबींद्र दास समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रेरणादायक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *