Bihar News : बड़हिया लीजेंड ने लखीसराय लीजेंड को 49 रनों से हराया!
लखीसराय: रविवार को के.आर.के. मैदान में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 के तहत एक दोस्ताना लीजेंड मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला बड़हिया लीजेंड इलेवन और लखीसराय लीजेंड इलेवन के बीच खेला गया। आयोजन को सफल बनाने में पहल सेवा सदन के अध्यक्ष अभिषेक पटेल, RCC के सदस्यगण एवं मीडिया प्रभारी कुलभूषण की अहम भूमिका रही।
मैच में टॉस लखीसराय लीजेंड के कप्तान बबलू शर्मा ने जीता और बड़हिया लीजेंड के कप्तान किरवल जी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़हिया लीजेंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया।

लखीसराय लीजेंड की ओर से बबलू शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय लीजेंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।
Bihar News : श्रृंगीऋषि की धरती से बही रामकथा की गंगा, मोरारी बापू ने नाम दिया ‘मानस श्रृंगीऋषि कथा!
इस तरह बड़हिया लीजेंड इलेवन ने लखीसराय लीजेंड को 49 रनों से पराजित कर मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बबलू शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह ट्रॉफी विराट छोटू द्वारा प्रदान की गई।

मैच का सफल संचालन कमेंटेटर मनोज मेघा, राजकुमार प्रिंस और माडकल ने किया। स्कोरिंग की जिम्मेदारी विराट छोटू ने निभाई, जबकि अंपायर की भूमिका पी.टी. अमन और जाहिद अख्तर ने निभाई।
आयोजकों ने जानकारी दी कि कल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोहित 11 स्टार लखीसराय और जमुई 11 स्टार के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






