लखीसराय

Bihar News : बड़हिया नगर परिषद की समस्याओं पर उपमुख्यमंत्री की सख्त पहल, अतिक्रमण और जल निकाय संरक्षण पर दिए निर्देश!

लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ नगर परिषद बड़हिया के सभी 26 वार्ड पार्षदों से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, विकासात्मक जरूरतों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण और जल निकायों पर कब्जे की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया।

Bihar News : लखीसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को गोलियों से भूना, खेत गया था—लौटा नहीं घर!

पार्षदों ने बताया कि सड़कों, नालों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों पर अतिक्रमण से जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और स्थानीय जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों के लिए उम्मीद की नई शुरुआत, निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का शुभारंभ!

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने और जल निकायों के संरक्षण के लिए नियमानुसार प्रभावी व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव है जब सार्वजनिक संसाधनों की रक्षा हो और आम जनता को मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलें।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने रचा इतिहास, 304 रन बनाकर 137 रनों से मोकामा को हराया!

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस दिशा में त्वरित और ठोस कदम उठाएगा तथा नगर परिषद के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Bihar News : राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषि आश्रम, जहां जन्मी रामकथा की नींव!

बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद बड़हिया क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थियों को राहत पहुंचाई गई।

Bihar News : श्रृंगीऋषि आश्रम की धरती पर बहेगी रामकथा की गंगा, 3 से 11 जनवरी तक मोरारजी बापू करेंगे रामकथा वाचन!

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया रवि कुमार, नगर परिषद सभापति डेजी देवी, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *