Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जमुई ने रामपुर डुमरा को हराया, अमरनाथ झा बने हीरो!
मैच में प्रदर्शन दिखाते खिलाड़ी
लखीसराय के केआरके मैदान में गुरुवार को LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा मुकाबला रोमांचक अंदाज में खेला गया। मैच का उद्घाटन समाजसेवी कामेश्वर मंडल एवं भारतीय कला संस्कृति के संयोजक मंदु नटराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं 598 परिवार के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
छठे लीग मैच में रामपुर डुमरा और जमुई की टीम आमने-सामने थी। टॉस जीतकर रामपुर डुमरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की ओर से गुड्डू दा और कुनाल कुमार ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि जमुई की ओर से गेंदबाजी में मोनी स्टार और अमरनाथ झा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
Bihar News : लखीसराय के शिक्षकों को मिली नई आवाज… डॉ. ओमप्रकाश बने संघ के मुख्य प्रवक्ता!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने 17.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। जमुई की जीत में अमरनाथ झा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 31 गेंदों में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली और गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Bihar News : जब बेटियों ने उठाई आवाज — बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला!
मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी सनोज मैक्सी की ओर से तथा ₹1100 का नकद पुरस्कार बबलू गमो द्वारा प्रदान किया गया। मैच के अंपायर पी.वी. अमन और जावेद अख्तर रहे, जबकि स्कोरर की भूमिका गोलू बाबू ने निभाई। लाइव स्कोरिंग सनोज मैक्सी ने की और कमेंट्री राजकुमार प्रिंस व संतोष माइकल ने की।
Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि ने बताया कि टूर्नामेंट का सातवां लीग मुकाबला शुक्रवार को मोकामा और महिसोला लखीसराय के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित!
Bihar News : SFC लखीसराय में KMS के लिए CMR आपूर्ति का शुभारंभ!
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!
Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!