Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2: YCC ने सुल्तानगंज को 7 विकेट से हराया, अमरजीत बने हीरो!
लखीसराय: के.आर.के. मैदान में चल रहे LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 के पांचवें मुकाबले में मेजबान YCC लखीसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुल्तानगंज की टीम को 7 विकेट से पराजित कर दिया। मैच का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक मंडल एवं YCC परिवार के तत्वावधान में किया गया, जबकि मुकाबले के प्रायोजक बबलू शर्मा रहे।
मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया गया। टॉस जीतकर YCC ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सुल्तानगंज की टीम 19.5 ओवर में 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुल्तानगंज की ओर से टीटू (52 रन) और सूरज (61 रन) ने आक्रामक पारियां खेलीं।
Bihar News : लखीसराय के शिक्षकों को मिली नई आवाज… डॉ. ओमप्रकाश बने संघ के मुख्य प्रवक्ता!
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी YCC लखीसराय की टीम ने केवल 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। YCC की ओर से अमरजीत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में 5 विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Bihar News : जब बेटियों ने उठाई आवाज — बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला!
गेंदबाजी में अमरजीत के अलावा सुमन कुमार ने 3 विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान की। मैच में अंपायर की भूमिका पी.टी. अमन और जावेद अख्तर ने निभाई। कमेंट्री कंचन केशरी, राजकुमार प्रिंस और संतोष माइकल ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी सोनू कुमार और लाइव स्कोरिंग प्रियदर्शन ने संभाली।
Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि ने बताया कि टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 1 जनवरी 2026 को रामपुर दुमरा बनाम जमुई के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






