लखीसराय: के.आर.के. मैदान में मंगलवार को LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला शिवम-11 लखीसराय और ली स्पोर्ट्स मुंगेर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन YCC परिवार के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक मंडल के नेतृत्व में किया जा रहा है, जबकि प्रमुख प्रायोजक बबलू शर्मा हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम-11 लखीसराय ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शुशांत सिंह ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करते हुए 67 गेंदों पर 145 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 16 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनके अलावा गोलू ‘हिटमैन’ ने 33 गेंदों पर 53 रन बनाए।

Bihar News : लखीसराय की जीत में गूंजा रोहित का नाम, KCC ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया!
जवाब में ली स्पोर्ट्स मुंगेर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। मुंगेर की ओर से विकास ने 30 गेंदों पर 59 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। लखीसराय की ओर से आफताब लेफ्टी और बी.के. सिंह ने शानदार गेंदबाजी की।
145 रनों की ऐतिहासिक पारी के लिए शुशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी आयोजन समिति की ओर से विकास एवं ₹1100 नकद पुरस्कार बबलू शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
Bihar News : लखीसराय में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ!
मैच के अंपायर पी.टी. अमन और जाहिद अख्तर रहे। कमेंट्री की जिम्मेदारी कंचन केशरी, राजकुमार प्रिंस, मनोज मेहता एवं संतोष माइकल ने निभाई। स्कोरर गोलू बाबू जबकि लाइव स्कोरिंग सनोज मैक्सी ने की।
Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम!
आयोजन समिति ने बताया कि अगला मुकाबला 498 लखीसराय और सुल्तानगंज (भागलपुर) के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.