पटना | बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बड़ी संख्या में लोग जदयू से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने यह बात अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही, जहां दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!
अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी का सदस्यता अभियान पहले से ही चल रहा है। इसी क्रम में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है और उस दिन तक सभी नए सदस्यों की सूची जमा कर दी जाएगी।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
उन्होंने कहा कि जो लोग जदयू से जुड़ चुके हैं, उनकी भी यह इच्छा है कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। अशोक चौधरी ने दावा किया कि एनडीए को मिले जनादेश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता के भरोसे का ही परिणाम है कि लोग बड़ी संख्या में जदयू की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सदस्य संख्या को दोगुना और तिगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।
Bihar News : बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी? RLM में बगावत!
बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित उत्पीड़न के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के आधार पर अत्याचार पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से हर व्यक्ति को सुरक्षा मिलनी चाहिए, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो। इस मुद्दे पर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से सख्त रुख अपनाने की अपील की और कहा कि भारत सरकार को भी इस मामले में दखल देना चाहिए।
Bihar News : तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर… साथ में हिस्ट्रीशीटर? जदयू का बड़ा दावा!
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को रात में खाली किए जाने को लेकर उठे सवालों पर अशोक चौधरी ने कहा कि लंबे समय तक जिस मकान में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी रहे, उसे अपनी सुविधा के अनुसार खाली करना उनका निजी निर्णय है। उन्होंने कहा कि संभव है ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए रात में सामान शिफ्ट किया गया हो और इस पर किसी तरह का संदेह जताना उचित नहीं है।






