गोपालगंज | बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोपालगंज पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी इस्माइल आलम के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Bihar News : 13 करोड़ का रोपवे… और ट्रायल से पहले ही पिलर गिर गए, क्या यही है क्वालिटी?
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला के पास आरोपी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की, तो बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी इस्माइल आलम घायल हो गया।
Bihar News : एक तारीख… और आपकी कार, निवेश और टैक्स—तीनों महंगे!
घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अहम साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनमें मां दुर्गा के मुकुट के कुछ हिस्से शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में चोरी में शामिल पूरे गैंग के सदस्यों के नाम और चोरी किए गए आभूषणों के ठिकानों की जानकारी पुलिस को दी है।
Bihar News : ग्रामीण प्रतिभाओं को कंपनी जगत के दिग्गज दे रहे लीडरशिप टिप्स!
इस मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थावे मंदिर चोरी कांड के उद्वेदन के लिए एसआईटी लगातार काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी गए शेष आभूषणों की बरामदगी की जाएगी। पुलिस इस मामले के पूर्ण उद्वेदन के बेहद करीब है।






