Bihar News : 13 करोड़ का रोपवे… और ट्रायल से पहले ही पिलर गिर गए, क्या यही है क्वालिटी?
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट का आज ट्रायल रन प्रस्तावित था, लेकिन ट्रायल पूरा होने से पहले ही बड़ा हादसा सामने आ गया। जानकारी के मुताबिक, रोपवे के कई पिलर अचानक उखड़ गए, जिससे पूरे प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Bihar News : एक तारीख… और आपकी कार, निवेश और टैक्स—तीनों महंगे!
यह रोपवे रोहतास में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। योजना के अनुसार, इसके जरिए करीब 60 किलोमीटर की दूरी को चंद मिनटों में तय किया जा सकेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 13 करोड़ रुपये की लागत आई है।
प्रशासन की योजना थी कि नए साल में इस रोपवे को पर्यटकों के लिए शुरू किया जाए, लेकिन ट्रायल रन से पहले पिलरों के उखड़ने की घटना ने सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Bihar News : ग्रामीण प्रतिभाओं को कंपनी जगत के दिग्गज दे रहे लीडरशिप टिप्स!
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग और निर्माण एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल मामले की जांच की बात कही जा रही है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।






