पटना पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ टाइगर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि हत्याकांड में नामजद था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!
दरअसल, आपसी विवाद में हुई रवि की हत्या के मामले में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने तीन लोगों को नामजद किया था। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि तीसरा आरोपी अभिषेक उर्फ टाइगर फरार हो गया था। लगातार छापेमारी के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद टाइगर पश्चिम बंगाल भाग गया था, जहां वह कतरी सराय के एक गैंग के संपर्क में आया। इस दौरान उसने टाटा कंपनी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और मॉल की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। अब तक 7 से 8 लोगों से ठगी किए जाने की जानकारी सामने आई है।
Bihar News : बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी? RLM में बगावत!
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें गैंग से जुड़े लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब दर्ज है। डायरी में गैंग से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस अब इसकी निशानदेही पर पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
Bihar News : तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर… साथ में हिस्ट्रीशीटर? जदयू का बड़ा दावा!
हालांकि, पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।






