नेशनलपॉलिटिकलबिहार

Bihar News : जब बेटे ने IPL में मारी एंट्री, सांसद ने गांव को खिलाया भोज!

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपने बेटे सार्थक रंजन के आईपीएल टीम में चयनित होने की खुशी गांव के लोगों के साथ साझा की। इस अवसर पर उन्होंने गांव में सामूहिक भोज का आयोजन कराया और गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच चादर का वितरण भी किया।

Bihar News : घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… लेकिन CM नीतीश कुमार सड़क पर क्यों उतरे?

भोज में दाल मखनी-चावल, दही और पूड़ी जैसे व्यंजन परोसे गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आयोजन में शामिल हुए और सार्थक रंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Bihar News : शराब पीने से उन्नति होती है!” मांझी का बयान मचा रहा सियासी बवाल!

गौरतलब है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सार्थक रंजन को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है। अब सार्थक शाहरुख खान की टीम की ओर से आईपीएल खेलते नजर आएंगे।

Bihar News : पटना में BJP का शक्ति प्रदर्शन, 6 KM के रोड शो में नितिन नबीन का भव्य स्वागत, जय श्रीराम से गूंजा मिलर स्कूल!

सार्थक रंजन अब तक 2 फर्स्ट क्लास और 5 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर पप्पू यादव ने कहा कि यह पूरे बिहार और सीमांचल के लिए गर्व का क्षण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *