नेशनलपॉलिटिकलबिहार

Bihar News : घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… लेकिन CM नीतीश कुमार सड़क पर क्यों उतरे?

पटना: मंगलवार सुबह राजधानी पटना में घना कोहरा छाया रहा और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। सुबह करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर निकले और पटना की सड़कों पर दौरा किया, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया।

Bihar News : शराब पीने से उन्नति होती है!” मांझी का बयान मचा रहा सियासी बवाल!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले अपने आवास से निकलकर मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे। दोनों मंत्रियों से उन्होंने करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात की। ठंड और कोहरे के बीच हुई इन बैठकों को सामान्य शिष्टाचार मुलाकात से अलग माना जा रहा है।

Bihar News : पटना में BJP का शक्ति प्रदर्शन, 6 KM के रोड शो में नितिन नबीन का भव्य स्वागत, जय श्रीराम से गूंजा मिलर स्कूल!

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की थी। इन बैठकों को लेकर राजनीतिक हलकों में पहले से ही अटकलें तेज थीं। माना जा रहा है कि यह मुलाकातें सिर्फ औपचारिक नहीं थीं, बल्कि आगामी राजनीतिक रणनीति और बिहार से जुड़े अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

Bihar News : दिल्ली में बड़ी सियासी मुलाकात, नीतीश कुमार से पीएम मोदी और अमित शाह की सीधी बातचीत!

दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का अपने वरिष्ठ मंत्रियों से मिलना इस ओर इशारा करता है कि केंद्र में हुई बातचीत के बिंदुओं पर राज्य स्तर पर भी मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह से हुई चर्चा से जुड़े मुद्दों पर अपने भरोसेमंद मंत्रियों से राय ली और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

Bihar News : पटना हाईकोर्ट में कांग्रेस टॉप लीडरशिप पर केस, खड़गे–सोनिया–राहुल–प्रियंका के खिलाफ याचिका!

हाल के दिनों में बिहार की राजनीति में लगातार हलचल देखी जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री का कोहरे और ठंड के बावजूद सक्रिय होकर मंत्रियों से मुलाकात करना यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में कुछ अहम फैसले या बड़े कदम देखने को मिल सकते हैं।

Bihar News : VB-G-RAM-G बिल पर तेज प्रताप का बड़ा बयान, महात्मा गांधी को कोई नहीं हटा सकता, राम भी उतने ही पूज्य!

फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन बैठकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़कर देख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *