नेशनलपॉलिटिकलबिहार

Bihar News : पटना में BJP का शक्ति प्रदर्शन, 6 KM के रोड शो में नितिन नबीन का भव्य स्वागत, जय श्रीराम से गूंजा मिलर स्कूल!

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नबीन पहली बार पटना पहुंचे। इस मौके पर राजधानी में उनका भव्य स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरते हुए मिलर हाई स्कूल के मैदान तक पहुंचा, जहां उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

Bihar News : दिल्ली में बड़ी सियासी मुलाकात, नीतीश कुमार से पीएम मोदी और अमित शाह की सीधी बातचीत!

रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। स्वागत के लिए हाथी, ऊंट और घोड़ों की व्यवस्था की गई थी, वहीं भोजपुरी गीतों पर महिलाएं झूमती नजर आईं। नितिन नबीन पर बुलडोजर से फूल भी बरसाए गए, जिससे रोड शो और भव्य हो गया। इस दौरान एयरपोर्ट इलाके और आर ब्लॉक क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही।

Bihar News : पटना हाईकोर्ट में कांग्रेस टॉप लीडरशिप पर केस, खड़गे–सोनिया–राहुल–प्रियंका के खिलाफ याचिका!

मिलर स्कूल ग्राउंड पहुंचने पर मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने नितिन नबीन के पैर छूकर सम्मान जताया। स्वागत समारोह में गंगा आरती भी की गई।

Bihar News : VB-G-RAM-G बिल पर तेज प्रताप का बड़ा बयान, महात्मा गांधी को कोई नहीं हटा सकता, राम भी उतने ही पूज्य!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि नितिन नबीन को यह पद नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बिहार भाजपा पूरी ताकत से जुटेगी।

Bihar News : प्रियंका चोपड़ा की फिल्म और BJP विधायक का नोटिस… जानिए पूरा मामला!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीति शॉर्टकट का काम नहीं है और पार्टी बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाएगी। उनका यह दौरा बिहार की राजनीति में संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *