लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में डीएम का सख्त रुख, बकायेदारों पर चलेगी कार्रवाई, फोटो होंगे सार्वजनिक!

लखीसराय: जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नीलाम पत्रवाद के मामलों की प्रगति की समीक्षा करना और राजस्व वसूली की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाना रहा।

Bihar News : दिल्ली में बड़ी सियासी मुलाकात, नीतीश कुमार से पीएम मोदी और अमित शाह की सीधी बातचीत!

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नीलाम पत्रवाद से जुड़े सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि लंबे समय से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके। उन्होंने बताया कि बेहतर समन्वय और निगरानी के लिए 24 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जाएगी, जिसमें थाना स्तर पर लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा होगी।

Bihar News : पटना हाईकोर्ट में कांग्रेस टॉप लीडरशिप पर केस, खड़गे–सोनिया–राहुल–प्रियंका के खिलाफ याचिका!

जिला पदाधिकारी ने कहा कि थाना-वार लंबित तमिला प्रतिवेदन और वारंट प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी। जिन मामलों में अनावश्यक देरी पाई जाएगी, उसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों की तय की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो चौकीदार अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Bihar News : लखीसराय में उद्योग पर बड़ा फोकस, डीएम मिथिलेश मिश्र बोले– गांव में उद्योग, जिले में रोजगार!

नीलाम पत्रवाद की नियमित समीक्षा के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह अपराह्न 3:00 बजे से संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा मामलों की सुनवाई की जाएगी। इससे न केवल मामलों के त्वरित निष्पादन में सहायता मिलेगी, बल्कि बकायेदारों पर भी आवश्यक प्रशासनिक दबाव बनेगा।

Bihar News : लखीसराय की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान, नेशनल कबड्डी में श्रेया का चयन!

बैठक में यह भी तय किया गया कि जिले के 10 बड़े बकायेदारों की सूची फोटो सहित अंचल कार्यालय एवं संबंधित थाना में प्रकाशित की जाएगी, ताकि बकाया राशि की वसूली में तेजी लाई जा सके। साथ ही सबसे पुराने लंबित मामलों में बकायेदारों का फोटो सहित प्रचार-प्रसार किया जाएगा और नियमानुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

Bihar News : लखीसराय में डिप्टी सीएम का सख्त संदेश—अब विकास योजनाओं में नहीं चलेगी लापरवाही!

जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि नीलाम पत्रवाद से जुड़े मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें, ताकि राजस्व वसूली के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!

इस बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी सहित संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *