नई दिल्ली: बिहार में हिजाब विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई, जिसे बिहार और राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!
प्रधानमंत्री आवास पहुंचते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। तीनों नेता एक ही वाहन से पीएम हाउस पहुंचे, जिसने राजनीतिक गलियारों में कई तरह के संकेत दिए हैं।
Bihar News : दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, शपथ के बाद पहली यात्रा, क्या बड़ी सियासी मुलाकात?
बताया जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पहला दिल्ली दौरा है। वे रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इस मुलाकात को एनडीए के भीतर समन्वय और आगामी राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
Bihar News : राज्यसभा की एक सीट नहीं मिली तो NDA छोड़ देंगे… जीतन राम मांझी का बड़ा अल्टीमेटम!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान राज्यसभा सीटों के समीकरण और बिहार के विकास के रोडमैप को लेकर बातचीत हुई।
लगातार हो रही इन उच्चस्तरीय बैठकों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन मुलाकातों के दूरगामी राजनीतिक और प्रशासनिक असर देखने को मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह दिल्ली यात्रा एनडीए की आगे की रणनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।






