बिहारलखीसराय

Bihar News : मेहनत रंग लाई… लाल इंटरनेशनल स्कूल के 5 सितारे हुए Simultala के लिए क्वालिफाई!

लखीसराय जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रेहुआ स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है, जब विद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में नामांकन के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा परिणाम 16 दिसंबर की देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जारी होते ही विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Bihar News : शेखपुरा में हैवेल्स की एकदिवसीय कार्यशाला, गुणवत्ता और भरोसे पर दिया गया जोर!

बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रार्थना सत्र के दौरान लाल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुमारी, डायरेक्टर मुकेश कुमार तथा शिक्षकों ने सफल बच्चों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

Bihar News : भागलपुर में बड़ा एक्शन! भवन निर्माण विभाग के निदेशक के घर SVU की रेड, आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज!

बताया गया कि वर्ष 2025 के अक्टूबर माह में लाल इंटरनेशनल स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पांचों ने सफलता प्राप्त की। क्वालिफाई करने वाले छात्रों में विवेक गौरव (पिता विकास कुमार, निवासी बभनगामा), नयन कुमार (पिता धर्मेंद्र सिंह, सलोनाचक), सुहानी कुमारी (पिता विकास कुमार, सदायबीघा), शिवानी राज (पिता गोपाल कुमार, वलीपुर) एवं श्रेया राज (पिता छोटू राज, सलोनाचक कोरिया) शामिल हैं। सभी छात्र-छात्राएं लखीसराय जिले के निवासी हैं।

Bihar News : आज से खरमास… अब कब बजेगी शहनाई?

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि जनवरी 2026 में मुख्य परीक्षा एवं काउंसिलिंग के बाद इन बच्चों का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में लिया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विद्यालय के और भी छात्र इस प्रतिष्ठित विद्यालय में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *