शेखपुरा (बिहार) – आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शेखोपुरसराय थाना परिसर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाषो सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सरवर आलम, पप्पू ईमाम, मुर्शीद आलम सहित कई गणमान्य नागरिक व समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम एक पवित्र अवसर है और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जुलूस के मार्ग, समय निर्धारण, ध्वनि सीमा पालन और विधि-व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई।