होमगार्ड बहाली के लिए 9270 अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म
जिला पदाधिकारी ने कहा कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर प्रतिनियुक्त किए जाएं। मैदान में बैरिकेडिंग, लाइट, चेंजिंग रूम और काउंटर मानक के अनुसार बनाए जाएं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली जाए।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बिहार गृह रक्षकों के चयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने की। जिले में कुल 192 पदों के लिए 9270 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शारीरिक मापदंड की परीक्षा के लिए आजाद मैदान चेवाड़ा का चयन किया गया है। मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग और ट्रैक का मानकीकरण के अनुसार निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। टेंट, पंडाल, कुर्सी, मेज, पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम, भोजन, नाश्ता, पेयजल, साफ-सफाई, मेडिकल टीम, अग्निशमन यंत्र, स्टेशनरी और सीसीटीवी कैमरा लगाने की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी चेवाड़ा और अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।