महादलित टोलों में लगे शिविर, योजनाओं का मिला लाभ
जिले के छह प्रखंडों की 24 पंचायतों के महादलित टोलों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाए गए। इन शिविरों में महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

जिले के छह प्रखंडों की 24 पंचायतों के महादलित टोलों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाए गए। इन शिविरों में महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शेखपुरा प्रखंड के औधे पंचायत में जिला पदाधिकारी खुद पहुंचे। उन्होंने शिविर की समीक्षा की। वहां मौजूद परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और राशन कार्ड दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और नली-गली योजना के लिए आए आवेदनों पर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया। अन्य प्रखंडों में भी वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिविर लगे। योग्य परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया। कई लोगों को मौके पर ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र दिए गए।
अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडत्ररो के उसरी में लगे शिविर में अमित मांझी को आज बिजली कनेक्शन मिला। उनके घर में बिजली का कनेक्शन भी दे दिया गया। नवीनगर ककराड़ के महादलित टोला में नली-गली योजना की स्वीकृति दी गई।
शाम को जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया। कहा कि यह सेवा का कार्य है, इसे पूरी निष्ठा से करना होगा। शिविरों को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए।
यह अभियान 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा पूरे राज्य में एक साथ शुरू किया गया था। शेखपुरा जिले में इसका उद्घाटन बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी महादलित टोला में हुआ था। अभियान के तहत हर बुधवार और शनिवार को महादलित टोलों में शिविर लगाकर कम से कम 22 सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।