महुली थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक युवक को पकड़ा। उसके पास से पटना से चोरी हुई अपाचे बाइक मिली। युवक की पहचान अरियरी प्रखंड के सोहदी गांव निवासी सिद्धेश्वर यादव के बेटे प्रताप कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रताप के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।