शायद ही ऐसा कोई अधिकारी या शिक्षक होगा, जो कभी एक मिनट देर से अपने कार्यालय या स्कूल नहीं पहुंचते होंगे पर उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं। लेकिन एक मिनट देर से पहुंचे इन बच्चों का भविष्य ही परीक्षा बोर्ड ने अधर में लटका दिया है। हद तो यह होती है कि स्थानीय प्रशासन और शिक्षक भी बोर्ड के आदेश को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए है। इससे यही लगता है कि बोर्ड के आदेश के बाद इनकी संवेदना मर जाती है।
शेखपुरा- जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र पर एंट्री नहीं मिली, जिस कारण कई सेंटरों पर जमकर हंगामा किया गया। इसके बावजूद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला। जिससे आक्रोशित छात्राओं ने परीक्षा केंद्र के समीप ही सड़क को जामकर जमकर बबाल काटा। रामाधीन कॉलेज में छात्राएं 9:01 पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण बार-बार वहां मौजूद अधिकारियों से गेट खोलने की अनुरोध करती रहीं। लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परीक्षा छूटने की डर से वहां मौजूद छात्राएं आक्रोशित हो गई और सड़क को जाम कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलने के एसडीओ राहुल सिन्हा एवं एसडीपीओ डॉ.राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और किसी तरह आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम को तुडवाया। मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में 100 से अधिक परीक्षार्थियों की पहली पाली की परीक्षा छूटने की सूचना मिली है।

लेट आने वाले परीक्षार्थियों को भी मिला प्रवेश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया था की परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। शनिवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय में बायोलॉजी की परीक्षा थी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक होने थी। इसके लिए 9:00 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया था। वहीं, शहर के रामाधीन कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र पर 100 से अधिक परीक्षार्थी को विलंब से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं मिला है। इस बाबत छात्राओं कहा कहना है कि शहर में जाम के कारण परीक्षा केंद्र पर होने में देरी हो गई। वहीं, वहां मौजूद परीक्षार्थियों के स्वजनों ने बताया कि सभी परीक्षार्थी 9:01 पर केंद्र पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद भी प्रवेश नहीं मिला। केंद्राधीक्षक को यह समझना चाहिए था कि परीक्षार्थी जाम में भी फंस सकते हैं।

रामाधीन कॉलेज के परीक्षा केंद्र से हंगामे की सूचना मिली थी। उसकी जांच की जा रही है। कहां-कहां परीक्षा क्योंकि परीक्षा छूटी है, यह पता किया जा रहा है। बोर्ड के निर्देशानुसार 9:00 बजे के बाद प्रवेश पर मनाही थी। – राहुल सिन्हा, एसडीओ