मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत में आगामी सरस्वती पूजा-2025 को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न कराई गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, अरियरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस निरीक्षक, संबंधित थाना प्रभारी के साथ उक्त पंचायत के मुखिया, सभी सरस्वती पूजा समिति के प्रतिनिधिगण आदि की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने को लेकर आपसी सहमति व्यक्त की गई।
अश्लील गानों व डीजे पर रहेगी रोक
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी पूजा समितियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्धारित तिथि को ससमय मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विसर्जन हेतु निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन सम्पन्न कराने हेतु आदेश दिया गया। उन्होंने सभी पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान अश्लील गीत न बजायें। पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है इसके उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विधि.सम्मत् कार्रवाई की जायेगी।

विसर्जन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हो चुकी है हत्या
बता दें वर्ष 2020 के फरवरी माह में अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाना का विरोध जताने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास उर्फ़ नंदकिशोर कुशवाहा की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने शहर के दल्लु चौक पर जगह-जगह आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही राहगीरों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। हिंसा ऐसी भड़की थी कि एसपी को जमुई, मुंगेर, लखीसराय सहित अन्य जिलों की पुलिस बुलानी पड़ी थी। जिसका मोर्चा खुद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मन्नू महाराज संभाले हुए थे, तब उपद्रवी शांत हुए। यह हिंसा पटना में इलाज के दौरान एक अन्य घायल की मौत के अफवाह पर हुई थी।