रेफरल अस्पताल बरबीघा में गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार शामिल हुए। यह बैठक सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई। बैठक में JE, MR पेटा और uWIN पोर्टल पर किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरशद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम और बीएमएंडई को निर्देश दिया गया कि नियमित टीकाकरण की 100% प्रविष्टि केवल uWIN पोर्टल पर ही करें। सभी टीका कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताया गया। परमानंद कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिले में uWIN पोर्टल के माध्यम से नियमित टीकाकरण का प्रबंधन और क्रियान्वयन 100% सफलता के साथ किया जा रहा है।

लाभार्थी अब टीकाकरण की बुकिंग अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन कर सकते हैं। टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिल रहा है। भारत सरकार ने uWIN एप्लीकेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। सभी सत्र ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समय पर टीका लगवाने में सुविधा हो रही है। वे डिजिटल टीकाकरण कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ.संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में सभी टीकाकरण सत्र uWIN पोर्टल पर सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. शर्मा और परमानंद कुमार द्वारा सभी प्रखंडों के टीकाकरण सत्रों की सघन निगरानी की जा रही है। औचक निरीक्षण और जूम मीटिंग के माध्यम से नियमित समीक्षा की जा रही है।
लेबर रूम में जन्म के तुरंत बाद दी जाने वाली वर्थ डोज की भी 100% प्रविष्टि uWIN पोर्टल पर की जा रही है। गर्मी को देखते हुए वैक्सीन के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में बरबीघा रेफरल अस्पताल के कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया। कार्यों में सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
uWIN पोर्टल पर 100% सफलता के साथ शेखपुरा जिला राज्य के टॉप फाइव जिलों में शामिल होने की दिशा में अग्रसर है।