Bihar News : रोज़गार की राह दिखा रहे शिक्षा मनीषी डॉ ओमप्रकाश, बुद्धिजीवियों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव!
लखीसराय: शिक्षा को रोजगार से जोड़ने का सपना साकार कर रहे वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एवं श्री मुद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू हाई स्कूल, सदायबीघा के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश का जन्मोत्सव रविवार देर रात पटेल नगर स्थित वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं दीं।
Bihar News : लखीसराय की जीत में गूंजा रोहित का नाम, KCC ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया!
कार्यक्रम की शुरुआत वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर प्रेमप्रिया कुमारी द्वारा डॉ ओमप्रकाश के ललाट पर तिलक-चंदन लगाकर की गई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।
लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि डॉ ओमप्रकाश ने रोजगारोन्मुखी, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देकर न सिर्फ लखीसराय बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की एक मजबूत आधारशिला रखी है। वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के माध्यम से उन्होंने बेरोजगार युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है।
Bihar News : लखीसराय में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ!
इस अवसर पर लाल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुमारी, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की संस्थापिका सुधा आर्य, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष अनय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पिंटू गुप्ता सहित कई शिक्षाविदों और महिलाओं ने डॉ ओमप्रकाश के संघर्ष, समर्पण और दूरदर्शी सोच की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम
कार्यक्रम के दौरान “तू जियो हजारों साल” गीत ने जन्मोत्सव के माहौल को भावनात्मक और उल्लासपूर्ण बना दिया। अंत में डॉ ओमप्रकाश ने अपने जन्मोत्सव में शामिल सभी पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं शिक्षा प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






