लखीसराय

Bihar News : मातृ शक्ति जागृति के लिए 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा… सुमन दीदी पहुंची लखीसराय!

लखीसराय: गुजरात के सोमनाथ मंदिर से 13 अगस्त 2024 को मातृ शक्ति जागृति के उद्देश्य से 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकली संघ सहयोगी सुमन दीदी रविवार को लखीसराय पहुंचीं। स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रयासों की सराहना की।

Bihar News : बरबीघा में लाला बाबू की प्रतिमा का विधिवत अनावरण, नगरवासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

आरएसएस के नगर कार्यवाह कविंद्र कुमार ने बताया कि सुमन दीदी 1990 से संघ से जुड़ी हुई हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में और संघ के “कुटुंब प्रबोधन एवं पांच परिवर्तन” के तहत सुमन दीदी देश की नारी शक्ति को जागृत करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह पैदल यात्रा कर रही हैं।

Bihar News : बड़हिया लीजेंड ने लखीसराय लीजेंड को 49 रनों से हराया!

उन्होंने बताया कि सुमन दीदी ने अब तक 3,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है और 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं। इनमें सोमनाथ, नागेश्वरम, भीमाशंकर, ओंकारनाथ, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर और काशी के विश्वनाथ शामिल हैं।

Bihar News : हनुमान चालीसा के गान से गूंज उठा अशोक धाम… मोरारी बापू की ओजस्वी वाणी में डूबे हजारों श्रद्धालु!

सुमन दीदी अकेले पैदल यात्रा कर रही हैं, लेकिन स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं के सहयोग से मार्ग में प्रवास और विश्राम सुनिश्चित किया जाता है। रात के समय वह मंदिर, धर्मशाला या संघ कार्यकर्ताओं के घरों में विश्राम करती हैं।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, पटना ने बेगूसराय को 65 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह!

लखीसराय पहुंचते ही सुमन दीदी ने अशोक धाम मंदिर में भगवान भोले शंकर के ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया और फिर झारखंड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर शिवेश कुमार, मधुसूदन प्रसाद, कृपालु गौरव और सनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Bihar News : श्रृंगीऋषि की धरती से बही रामकथा की गंगा, मोरारी बापू ने नाम दिया ‘मानस श्रृंगीऋषि कथा!

यह यात्रा केवल धार्मिक पहल नहीं, बल्कि मातृ शक्ति और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बनकर पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *