शेखपुरा
Trending
सड़क हादसे में सिम कार्ड विक्रेता की मौत, परिवार में मातम
नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय सिम कार्ड विक्रेता सुलभ कुमार की मौत हो गई। वह महारानीपुरम मोहल्ला निवासी थे और गांव-गांव घूमकर सिम बेचने का कार्य करते थे।
हादसा 19 मई की शाम को शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर रतोइया नदी पुल के पास हुआ, जब उनकी बाइक सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल सुलभ को पहले शेखपुरा सदर अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुलभ कुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। शव को शेखपुरा लाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।