शुक्रवार शेखपुरा जिला के लिए काला दिन साबित हुआ, एक के बाद एक हुई घटना ने लोगों झकझोर दिया। शुक्रवार की सुबह जहां अपराधियों ने शिक्षक पिंटू पासवान को गोली मार कर हत्या कर दिया। वहीं, दूसरी घटना में चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक लालू मांझी को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, देर शाम जिला समाहरणालय के परेड मैदान में स्कार्पियो चलाने सीख रहे चालक ने अनियंत्रित होकर खेल रहे एक 13 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक छात्र की पहचान नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड निवासी संतोष साव के 14 साल के पुत्र सक्षम कुमार के रूप में की गई है।
बेकाबू स्कार्पियो ने कुचला
शुक्रवार की शाम शहर के एकलौता मैदान जिला समाहरणालय के परेड मैदान में सक्षम कुमार अपने दोस्तों के साथ खेलने गया हुआ था। खेलने के दौरान एक स्कॉर्पियो चालक वाहन सीख रहा था। बेकाबू वाहन ने किशोर को कुचल दिया, जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गए हैं। ताकि आरोपी की पहचान किया जा सकें। वहीं, घटना की सूचना पाकर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया है।