Sheikhpura News : अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए GIP स्कूल की टीम रवाना

बुधवार को बरबीघा के शिक्षण संस्थान जी.आई.पी पब्लिक स्कूल के बच्चे अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए, जिसको प्राचार्य संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। प्राचार्य ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए यह कहा कि खेल में अपना शत प्रतिशत देना है, बाकी परिणाम की चिंता कतई नहीं करनी है।

विदित हो कि यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों को बाहर भेजता रहा है। इस संदर्भ में प्राचार्य कहते हैं कि खेल से बच्चों में जिम्मेदारी बोध के साथ लीडरशिप क्वालिटी भी विकसित होती है। खिलाड़ी विभिन्न खेलों में वहां हिस्सा लेंगे जैसे कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रेस इत्यादि शामिल है। इस वर्ष खेल का आयोजन पकरी बरमा शाखा में होना है, जहां बरबीघा और पावापुरी मुख्य शाखा के बच्चे भाग लेने जाएंगे। खेल प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं, जिसकी तैयारी लगभग वह सालों भर करते हैं। उन्हें इसका इंतजार रहता है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ वह अपना खेल प्रतिभा को भी निखार सके और समय आने पर दिखा सकें। इस खेल प्रतियोगिता के लेकर अभिभावकों में भी उत्साह देखा जाता है।
I’m extremely inspired along with your writing talents and also with the structure on your weblog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one today!