बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से इस बार एक पुराने और प्रभावशाली नाम ने चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है. कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार और पूर्व विधायक सतीश कुमार एक बार फिर राजनीतिक मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने बरबीघा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है, जिससे चुनावी माहौल में जबरदस्त हलचल मच गई है.
Bihar : पूर्णिया से नई उड़ान, बिहार को ₹36,000 करोड़ का विकास पैकेज: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन!
सतीश कुमार वही नेता हैं जिन्होंने 1990 के दशक में गांधी मैदान, पटना में कुर्मी चेतना महारैली कर बिहार की राजनीति में पिछड़े वर्गों को नई पहचान दिलाई थी. उनके निर्दलीय मैदान में आने से अब बरबीघा का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
Bihar : 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा ढेर! बिहार-जमुई सहित 5 जिले अब पूरी तरह नक्सल मुक्त!
इस सीट पर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह, एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ. कुमार पुष्पांजय, और नाराज़ निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार भी मैदान में हैं. वहीं जनसुराज पार्टी से कैप्टन मुकेश कुमार और निर्दलीय संजय प्रभात भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Bihar : गेस्ट हाउस से पकड़ी गईं 3 पिस्टल और 7 मैगजीन, कुख्यात भी पुलिस के शिकंजे में!
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भूमिहार बहुल क्षेत्र में कुर्मी समाज से आने वाले सतीश कुमार की उपस्थिति एक सामाजिक संतुलन पैदा कर सकती है, जिससे पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगने की संभावना है.
Sheikhpura : ECG से लेकर कैंसर टेस्ट तक – सब फ्री! बरबीघा अस्पताल में लगा मेगा हेल्थ कैंप!
जन आशीर्वाद पार्टी के अध्यक्ष निशिकांत सिन्हा ने कहा — “सतीश कुमार विकास की राजनीति करने वाले नेता हैं. अब वक्त है कि बिहार में वंचितों और उपेक्षित वर्गों की सरकार बने.”
Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!
बरबीघा की जनता में सतीश कुमार के प्रति उत्साह और जोश साफ झलक रहा है. कई मतदाता मानते हैं कि इस बार “जनता अपने पुराने जननेता पर भरोसा जता सकती है.”
Bihar : नाना पाटेकर सहित चार अपराधी गिरफ्तार!
बरबीघा की यह लड़ाई अब सिर्फ सीट की नहीं, बल्कि बिहार की नई सामाजिक राजनीति की दिशा तय कर सकती है.






