लखीसराय: के० आर० के० मैदान में खेले जा रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। इस मुकाबले में VCC महिसोना, लखीसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू स्टार्स बाढ़ को 20 रनों से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में चुनावी प्रक्रिया शुरू, नामांकन का दौर तेज!
टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं RCC के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन अंपायर पी०टी० अमन और जाहिद अख्तर ने टॉस उछालकर किया। इसके बाद RCC परिवार के सदस्यों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए VCC महिसोना ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान शेखर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए, वहीं शेष कुमार ने 50 रन और दीना ने 54 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में न्यू स्टार्स बाढ़ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई।
गेंदबाजी में VCC महिसोना की ओर से दान राजीव ठाकुर और अभिनाश बॉडी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कप्तान शेखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी और ₹1100 की पुरस्कार राशि बबलू शर्मा द्वारा प्रदान की गई।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, 30 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित!
मैच में स्कोरिंग की जिम्मेदारी गोलू बाबा और ऑनलाइन स्कोरर सनोज मैक्सी ने निभाई, जबकि कमेंट्री मनोज मेहता, राजकुमार प्रिंस और संतोष माइकल ने की।
आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 जनवरी को RCC लखीसराय और रोहित स्टार लखीसराय के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






