पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है। 25 जनवरी को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले रोहिणी यादव ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
Bihar News : RJD में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी, तेजस्वी यादव के अध्यक्ष बनने पर आज हो सकता फैसला!
रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि RJD की असली कमान अब ऐसे लोगों के हाथों में चली गई है, जिन्हें लालू यादव की विचारधारा को कमजोर करने के उद्देश्य से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी, जो कभी जनता के हक की लड़ाई के लिए जानी जाती थी, आज साजिशकर्ताओं और घुसपैठियों के कब्जे में चली गई है।
Bihar News : भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान: गलत रणनीति और टिकट बंटवारे से चुनाव हारी RJD!
रोहिणी ने नेतृत्व पर सवालों से बचने, जवाब देने से मुंह चुराने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नेतृत्व चुप्पी साधे रहता है, तो यह साजिशकर्ताओं से मिलीभगत का प्रमाण माना जाएगा।
गौरतलब है कि RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 जनवरी को पटना के होटल मौर्या में होगी, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
Bihar News : NEET छात्रा रेप–मौत केस: लापरवाही पर SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड!
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल और चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
National News : आत्मनिर्भर भारत की परेड, लेकिन बिहार बाहर क्यों?
चुनाव के बाद विदेश यात्रा से लौटे तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार बैठकों में व्यस्त हैं और संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।