लखीसराय: स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, लखीसराय में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, गौरव और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे झंडों, आकर्षक सजावट और देशभक्ति नारों से गूंज उठा।

Bihar News : कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री मेडल, 22 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति और विशिष्ट सेवा पदक!
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान प्रकट किया।

Bihar News : तेजस्वी यादव बने RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी में नई जिम्मेदारी!
प्राचार्य ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत परेड मार्च का निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली। इसके बाद विद्यार्थियों ने पिरामिड, लोटस एवं तरंग दृश्य के माध्यम से तिरंगा लहराते हुए एकता, अनुशासन और देशभक्ति का प्रभावशाली संदेश दिया। इस टीम का नेतृत्व कक्षा छठी के शौर्य प्रताप एवं प्रीतम तथा कक्षा आठवीं के सत्यम एवं अनुराग ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संविधान के मूल आदर्श — न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व — को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य विद्यार्थियों के हाथों में है और शिक्षा, अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों के माध्यम से ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, “विविधता में एकता हमारे देश की पहचान है। ‘हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं, फूल है अनेक किंतु माला एक है।’ शिक्षा वह सशक्त हथियार है जिससे हम अपने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूहगान, नृत्य, भाषण, कविता पाठ एवं लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। विद्यालय की स्टूडेंट्स काउंसिल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवंतिका, अनन्या श्रेया, लक्षिता, अनस, शांभवी, प्रेरणा, कृति, नव्या, मानसी, साक्षी सहित कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Bihar News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय चारुआंवाँ में चला मतदाता जागरूकता अभियान!
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ। समारोह का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया, जबकि अंत में एन. आर. नायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
