बिजनेसबिहार
Trending

राइज कॉन्क्लेव में मिला रोजगार का मंत्र, 30 हजार करोड़ के निवेश से 35 हजार रोजगार की संभावना

रतलाम में आयोजित राइज कॉन्क्लेव में विज़न इंडिया के राजीव सिंह ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने की रणनीति साझा की। जस्ट जॉब्स प्लेटफॉर्म से लाखों को मिला रोजगार। कॉन्क्लेव में 30,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 35,000 नए रोजगार की संभावना।

रतलाम (मध्यप्रदेश)।
शुक्रवार को रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल ऐंड एंप्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव में युवाओं को हुनरमंद बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के विषय पर कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर नोएडा मुख्यालय की कंपनी विज़न इंडिया के व्यवसाय प्रमुख राजीव सिंह ने ‘द गोल्डन रूट टू स्किल, स्केल ऐंड एंटरप्रेन्यूरियल सक्सेस’ विषय पर अपने विचार साझा किए।

राजीव सिंह ने बताया कि कैसे उनकी कंपनी देश के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षित कर निजी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने ‘जस्ट जॉब्स’ प्लेटफॉर्म का ज़िक्र करते हुए बताया कि यह डिजिटल माध्यम लाखों युवाओं को कौशल विकास के साथ रोजगार से जोड़ चुका है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रतलाम की पारंपरिक पहचान—सेव, साड़ियां और सोना—का उल्लेख करते हुए कहा, “अब रतलाम को स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिए भी जाना जाएगा।”

कॉनक्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों की उपस्थिति में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे राज्य में लगभग 35,000 नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

Related Articles

2 Comments

  1. Online gaming platforms like Jilislot are reshaping the industry with secure, user-friendly experiences. Their diverse game selection and smooth registration process make them a top choice for players in the region.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!