पटना: बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित चर्चित राबड़ी आवास से आधी रात में सामान शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां राबड़ी आवास पहुंचीं, जिनसे पौधे, गार्डन का सामान और अन्य सामग्री गोला रोड स्थित गौशाला भेजी गई। इसके बाद सामान को अन्य स्थानों पर ले जाने की तैयारी है।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
यह शिफ्टिंग ऐसे समय में हो रही है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर बताए जा रहे हैं। आवास में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। हालांकि, आरजेडी की ओर से आधिकारिक तौर पर शिफ्टिंग को लेकर अभी पुष्टि नहीं की गई है।
Bihar News : बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी? RLM में बगावत!
गौरतलब है कि करीब 20 साल बाद राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला था। 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर आवास खाली करने को कहा था। आदेश में बताया गया था कि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 आवंटित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, राबड़ी आवास को चरणबद्ध तरीके से खाली करने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है और सामान महुआ बाग व आर्य समाज रोड स्थित आवासों पर भेजा जा रहा है।
Bihar News : जिस उम्र में बच्चे स्कूल में होते हैं, उस उम्र में वैभव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया!
नोटिस मिलने के बाद लालू परिवार एकजुट नजर आया था। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर इसे राजनीतिक और भावनात्मक मुद्दा बताया था। वहीं, इससे पहले 15 नवंबर को लालू यादव की बेटी रोहिणी भी राबड़ी आवास छोड़ चुकी थीं, जिसके बाद परिवार में चल रहे तनाव की भी चर्चा तेज हुई थी।
Bihar News : तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर… साथ में हिस्ट्रीशीटर? जदयू का बड़ा दावा!
राबड़ी आवास बिहार की राजनीति का एक अहम प्रतीक रहा है। 1997 में लालू यादव के जेल जाने के बाद राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने के साथ यह आवास सत्ता का केंद्र बना और करीब ढाई दशक तक राजनीति की कई बड़ी घटनाओं का गवाह रहा। अब आधी रात में शुरू हुई शिफ्टिंग को बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।






