शेखपुरा जिला अंतर्गत धर्मदास बाबा मंदिर परिसर में नंदवंशी चेतना मंच की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।
Bihar News : शेखपुरा में नालसा के निर्देशन में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम!
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कुमार नंदवंशी उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश महासचिव श्री सतीश कुमार विद्यार्थी एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री करण राज ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने संगठन की भूमिका, सामाजिक एकता और राजनीतिक चेतना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

Bihar News : शेखपुरा में गैस कटर से ज्वेलरी शॉप तोड़ने की कोशिश, आग और धुआं से बची दुकान; चोर फरार!
बैठक में 3 फरवरी 2026 को पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती सह सम्मान समारोह को लेकर विशेष चर्चा की गई। मंच से अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया गया, जिस पर उपस्थित सभी साथियों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!
इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार के तहत शेखपुरा जिले की नई जिला कमिटी का गठन किया गया। नित्यानंद शर्मा को जिला प्रभारी, मनोज ठाकुर को जिला अध्यक्ष एवं संदीप कुमार को जिला युवा अध्यक्ष बनाया गया। वहीं संतोष कुमार, रामावतार ठाकुर, शंभू ठाकुर, चंदन ठाकुर, शालिग्राम ठाकुर, सुजीत ठाकुर, भोला ठाकुर, रंजीत ठाकुर एवं सुबोध ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक का समापन संगठन को मजबूत करने, सामाजिक चेतना को आगे बढ़ाने और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ किया गया।