Bihar News : ठंड ने छीना सांस, लेकिन मुंगेर पुलिस ने चार लोगों की जान बचाई!
मुंगेर: ठंड के मौसम में एक परिवार की जान किसी बड़ी दुर्घटना से बच गई, जब रूम हीटर से निकलने वाली गैस से चार लोग बेहोश हो गए। बुधवार रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र में 112 नंबर डायल पर पुलिस को सूचना मिली कि एक घर का दरवाजा लंबे समय से बंद है और अंदर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश करने के लिए खिड़की का शीशा तोड़कर तुरंत कार्रवाई की।
Bihar News : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अधिकारी लापता!
घर के अंदर होमियोपैथिक चिकित्सक चंद्रशेखर साहु, उनकी पत्नी रिता देवी, पुत्र रितेश कुमार और पुत्रवधु प्रीती कुमारी बेहोश पाए गए। पुलिस ने चारों को आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्वस्थ हो गए।
Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रूम हीटर का फिलामेंट टूटा हुआ था, जिससे निकलने वाली गैस से दम घुटन हुई और यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कम समय में कार्रवाई कर इस परिवार की जान बचाई, और इस कार्य में लगे सभी जवानों और थानाध्यक्ष को पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।
Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!
मुंगेर पुलिस के इस तत्पर और साहसी कदम से साबित हुआ कि केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना भी उनकी प्राथमिकता है। परिवार ने पुलिस की मदद के लिए धन्यवाद दिया और सभी सुरक्षित अपने घर लौट गए।
मनीष कुमार, मुंगेर.






