शेखपुरा जिला मुख्यालय के आसपास मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जनभावनाओं का खुला प्रगटीकरण देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मांग की कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिला मुख्यालय के नजदीक ही किया जाए, ताकि आम लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Bihar News : नंदवंशी चेतना मंच की संगठनात्मक बैठक संपन्न, नई जिला कमिटी का गठन!
धरना में शामिल लोगों का कहना था कि मेडिकल कॉलेज यदि जिला मुख्यालय से दूर स्थापित किया गया, तो गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को इलाज के लिए फिर से लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे न सिर्फ समय और पैसा बर्बाद होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास मेडिकल कॉलेज बनने से पूरे शेखपुरा जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

धरना प्रदर्शन में जितेंद्र नाथ पटेल, गुरु मुखिया, राहुल कुमार, पप्पू राज मंडल, बिपिन चौरसिया, महेंद्र कुशवाहा, पिंटू कुमार, अमीर, गोरेलाल कुशवाहा, पिंकी देवी, प्रेम कुमार गुप्ता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से जनभावनाओं का सम्मान करने की अपील की।
Bihar News : नितिन नबीन के भोज में दिखे दो कुशवाहा विधायक, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी!
धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि शेखपुरा जैसे जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना वर्षों से देखा जा रहा है, लेकिन यदि इसकी लोकेशन ही जनहित के खिलाफ होगी, तो उद्देश्य अधूरा रह जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Bihar News : हर माह होगी बैठक, सैनिकों को मिलेगा समाधान!
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने की मांग की और उम्मीद जताई कि सरकार जनहित में सकारात्मक निर्णय लेगी।