एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में मगही कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार, प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद, मगही मैगजीन ‘सारथी’ के संपादक जय नंदन और अन्य कवियों ने किया।
विद्यालय में वार्षिक परीक्षा के बाद सभी वर्गों में उत्कृष्ट रैंक लाने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत बच्चों में साक्षी कुमारी, मोहन कुमार, मोनू कुमार, राजा बाबू, शिवांशु कुमार, सुधांशु कुमार, आकांक्षी कुमारी सहित अन्य छात्र शामिल रहे। इन बच्चों को आए हुए कवियों ने मंच पर सम्मानित किया।
सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की भारी उपस्थिति रही।