लखीसराय के के.आर.के मैदान में सोमवार को LPL रोहित मेमोरियल T-20 टूर्नामेंट सीजन-2 का तीसरा मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। यह मैच बेगूसराय और KCC लखीसराय टीम के बीच खेला गया, जिसमें अंत तक दर्शकों की धड़कनें तेज़ रहीं।
मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं 598 परिवार के सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है।
Bihar News : लखीसराय में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ!
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम 19.5 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KCC लखीसराय की टीम ने शानदार संयम और आक्रामक खेल दिखाते हुए 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम!
लखीसराय की जीत के हीरो रहे सुमित सिंह, जिन्होंने 42 रन की अहम पारी खेलने के साथ गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं चंदन युवी और प्रेम सोलंकी की पारियों ने जीत की नींव रखी।
Bihar News : लखीसराय में होगी सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, फरवरी में आयोजन की तैयारी!
मैच में छक्कों की बारिश, शानदार फील्डिंग और दर्शकों का जोश देखने लायक रहा। रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट हर मैच के साथ क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना रहा है।
Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!
अगला मुकाबला शिवम-11 लखीसराय बनाम लीग स्पोर्ट मुंगेर के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






