लखीसराय: जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक टाउन हॉल स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना था।

Bihar News : टीएलएम मेले में शिक्षकों ने साझा किए नवाचार, सीखने के नए तरीके!
बैठक से पूर्व जिला प्रशासन एवं भूतपूर्व सैनिकों के बीच केआरके हाई स्कूल मैदान में फैंसी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसके पश्चात डीएम मिथिलेश मिश्र, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, पूर्व सैनिकों एवं अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति एवं भारतीय सेनाओं से जुड़े गीतों से नगर भवन देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

Bihar News : औचक निरीक्षण में सामने आई अस्पताल की हकीकत, डीएम ने दी चेतावनी!
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के तहत सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते हैं, जबकि अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी इसके सदस्य होते हैं। सैनिक कल्याण निदेशालय के जिला स्तरीय पदाधिकारी समिति के सचिव के रूप में कार्य करते हैं। साथ ही सेवानिवृत्त एवं सेवारत सैनिकों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल रहते हैं।

Bihar News : शेखपुरा में नालसा के निर्देशन में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम!
डीएम ने बताया कि सैनिकों द्वारा अब तक व्यक्तिगत समस्याओं, ग्राम व सामाजिक मुद्दों, रोजगार, बैंकिंग व ऋण तथा कुछ विकासात्मक समस्याओं को रखा गया है, जिनके समाधान के लिए प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक माह की 15 तारीख को समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: सूर्यगढ़ा vs लखीसराय… आखिरी गेंद तक रोमांच!
बैठक में उपस्थित सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन की पहल की सराहना की और अतिक्रमण हटाओ अभियान, एफपीओ गठन, विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने तथा एनसीसी गतिविधियों के विकास सहित विभिन्न सकारात्मक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।

Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि सैनिकों का अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और अनुभव समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है और उनके कौशल का उपयोग जिले के समग्र विकास में किया जाएगा।

बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा लाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
