Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!
बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी
लखीसराय: सदर अस्पताल, लखीसराय में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर, सुव्यवस्थित व रोगी-हितैषी बनाने की दिशा में प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सदर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा करना तथा पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का आकलन करना था। जिला पदाधिकारी ने पूर्व में दिए गए सभी बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की, जिसमें अधिकांश कार्यों के सफल क्रियान्वयन पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की। वहीं शेष लंबित कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में ऑक्सीजन प्लांट एवं पीआईसीयू (PICU) से जुड़े विषयों पर विशेष फोकस किया गया। डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित कार्यों को 30 दिनों के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
Bihar News : लखीसराय की जीत में गूंजा रोहित का नाम, KCC ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया!
सदर अस्पताल के वाइटल काउंटर पर अत्यधिक भीड़ की समस्या पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। बीपी, वजन आदि जांच के कारण वहां अव्यवस्था उत्पन्न होने पर डीएम ने वाइटल काउंटर के बेहतर प्रबंधन एवं आवश्यकता पड़ने पर उसके स्थानांतरण का निर्देश दिया, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।
इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति कार्यालय के निर्माण/स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई और कार्य में तेजी लाने को कहा गया। अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सफाई कर्मियों की संख्या, उपस्थिति और विवरण की भी जानकारी मांगी गई।
Bihar News : कड़ाके की ठंड में DM खुद आधी रात पहुंचे स्टेशन, बांटे कंबल!
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि रोगियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।
Bihar News : लखीसराय में राम कथा की तैयारियां तेज़! सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं का पूरा इंतजाम!
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित!
Bihar News : SFC लखीसराय में KMS के लिए CMR आपूर्ति का शुभारंभ!
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!
Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!