लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को गोलियों से भूना, खेत गया था—लौटा नहीं घर!

लखीसराय: जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक पीयूष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात कोयलबा दियारा इलाके में अंजाम दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों के लिए उम्मीद की नई शुरुआत, निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का शुभारंभ!

मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेश सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार पीयूष शुक्रवार को करीब 11 बजे दिन में अपने घर से खेत जाने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। रात होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पिपरिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने रचा इतिहास, 304 रन बनाकर 137 रनों से मोकामा को हराया!

सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर खोज अभियान चलाया। रामचंद्रपुर के कोइलवर दियारा इलाके में खोज के दौरान पीयूष कुमार का शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर सिर, गर्दन और अन्य हिस्सों में कुल पांच गोलियों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Bihar News : राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषि आश्रम, जहां जन्मी रामकथा की नींव!

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। घटना के बाद गांव में तनाव और भय का माहौल है।

Bihar News : श्रृंगीऋषि आश्रम की धरती पर बहेगी रामकथा की गंगा, 3 से 11 जनवरी तक मोरारजी बापू करेंगे रामकथा वाचन!

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है। हत्यारों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *