लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों के लिए उम्मीद की नई शुरुआत, निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का शुभारंभ!

लखीसराय: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लखीसराय जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल करते हुए शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को विशेष कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) मापन एवं वितरण शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में आयोजित किया गया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने रचा इतिहास, 304 रन बनाकर 137 रनों से मोकामा को हराया!

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग वंदना पाण्डेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का पारंपरिक तरीके से शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Bihar News : राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषि आश्रम, जहां जन्मी रामकथा की नींव!

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

Bihar News : श्रृंगीऋषि आश्रम की धरती पर बहेगी रामकथा की गंगा, 3 से 11 जनवरी तक मोरारजी बापू करेंगे रामकथा वाचन!

शिविर में विशेषज्ञ तकनीकी एवं मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगजनों के हाथ-पैर का सटीक माप लिया गया, जिसके आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। लाभार्थियों को कृत्रिम अंगों के उपयोग, देखभाल एवं फिटिंग से जुड़ी जानकारी भी दी गई। यह संपूर्ण सेवा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है।

Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत, पहले दिन 274 किसानों का e-KYC पूरा!

इस दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। शिविर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *