लखीसराय जिले के सतसंडा गाँव से गुरुवार को आस्था और भक्ति से परिपूर्ण भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा में 551 महिलाओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा सतसंडा गाँव से प्रारंभ होकर तेतरहाट गांव स्थित पवित्र किउल नदी तक पहुँची, जहाँ महिलाओं ने विधिवत जल भरकर किष्किंधा पहाड़ पर अवस्थित प्रसिद्ध चतुर्भुज धाम तक पदयात्रा की।
Bihar News : जीविका निधि से महिलाओं को मिलेगा आसान ऋण, लखीसराय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित!
पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा। ढोल-नगाड़ों, जयकारों और धार्मिक गीतों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, “इस प्रकार की आध्यात्मिक यात्राएँ न केवल हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सशक्त करती हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करती हैं। चतुर्भुज धाम और किष्किंधा पहाड़ जैसे स्थलों का संरक्षण और पर्यटन विकास जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।”
कलश यात्रा के सफल आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था, परंपरा और सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
Bihar News : लखीसराय में 51वीं बिहार सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, 28 जनवरी से होगा धमाका!
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली यादव, प्रसिद्ध फिल्मकार रविराज पटेल,जिला पर्यटन प्रभारी शशि कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
