मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला। यह मार्च श्रीकृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी और कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता श्री बाबू चौक हटिया मोड़ तक पहुंचे।
रौशन कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संविधान के मूल्यों की रक्षा करना है। साथ ही जनता को इसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ नेता गोवर्धन बाबू, वीरन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, युवा जिला अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, दीना पांडे, हरि शंकर कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू सिंह, संटू सिंह, हवा जी, चंदन कुमार और नेत्री किरण देवी ने अहम भूमिका निभाई।