पटना। कांग्रेस ने बिहार की NDA सरकार पर महिलाओं से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के दौरान महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने वाली मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अब बंद कर दी गई है। पार्टी ने दावा किया है कि योजना से जुड़ा पोर्टल भी काम नहीं कर रहा है।
Bihar News : बिहार में ठंड का कहर, समस्तीपुर 3°C, भागलपुर 4.6 डिग्री; 10 जिलों में पारा 7 से नीचे!
कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि BJP-JDU सरकार ने चुनाव जीतते ही योजना को बंद कर दिया, जिससे साफ है कि यह योजना केवल चुनावी लाभ के लिए शुरू की गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिहार की महिलाओं को ठगने का काम किया है।
Bihar News : सुरक्षा या सियासत? ज्वेलरी शॉप में हिजाब-नकाब बैन पर क्यों मचा बवाल!
कांग्रेस का कहना है कि चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में राशि भेजी गई, लेकिन चुनाव खत्म होते ही नए आवेदनों की एंट्री बंद कर दी गई। पार्टी ने इसे जनता के भरोसे के साथ धोखा बताया है।
Bihar News : शेखपुरा में पुलिस का शिकंजा, फरार वारंटी को किया गिरफ्तार!
वहीं, जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए जा चुके हैं। इसके बाद करीब 19 लाख नए आवेदन आए, लेकिन अब पोर्टल बंद कर दिया गया है। योजना के तहत आगे चलकर चयनित महिलाओं को रोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये देने का भी प्रावधान था।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने इस योजना को स्थायी रूप से लागू करने के बजाय केवल चुनावी हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किया। फिलहाल सरकार की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।






