शेखपुरा: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार, 24 जनवरी 2026 को महिला एवं बाल विकास निगम, शेखपुरा के तत्वावधान में ‘100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय, लोदीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के प्रति छात्राओं और समाज को जागरूक करना रहा।
Bihar News : भारतीय न्याय संहिता 2023 पर ऑल-इन-वन किताब लॉन्च, निवेश कश्यप की नई विधिक पहल!
कार्यक्रम के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत विद्यालय की छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन के जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया और बाल विवाह एवं लैंगिक हिंसा जैसे गंभीर सामाजिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार लड़कियों की न्यूनतम विवाह आयु 18 वर्ष एवं लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है। इससे पूर्व विवाह कराना दंडनीय अपराध है, जिसके लिए जुर्माना और कारावास दोनों का प्रावधान है।

Bihar News : 102वीं जयंती पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि!
उन्होंने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके पूरे भविष्य को अंधकार में धकेल देता है। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई कभी संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से अपील की कि वे सजग रहें और बाल विवाह की किसी भी जानकारी को तुरंत जिला प्रशासन तक पहुंचाएं। बाल विवाह के विरोध को महिला सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि एक प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त करना आवश्यक है।
Bihar News : विद्या, भक्ति और विश्वास का संगम – एटेक्स लाइब्रेरी में सरस्वती पूजा!
कार्यक्रम के दौरान हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन तथा 112 आपातकालीन पुलिस सहायता शामिल हैं। आपात स्थिति में इन नंबरों का उपयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। अंत में उपस्थित सभी छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई, जिसमें बाल विवाह न करने, न करवाने और न होने देने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट रुपेश शर्मा, लेखा सहायक रोहित कुमार, एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन से परियोजना समन्वयक प्रीति राज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय लोदीपुर की वार्डन रेखा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।