Bihar News : जब बेटियों ने उठाई आवाज — बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला!
बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाती बच्चे
लखीसराय: डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति महाविद्यालय, बिहरौरा में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम तथा विकासार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं समुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक संकल्प को मजबूत करना रहा।
Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुश्री प्रियंका कुमारी, संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव सुनीता कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाओं कावेरी सिंह, उषा कुमारी और रानी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि बाल विवाह समाज की एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जिसे समाप्त करने के लिए हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने, आत्मनिर्भर बनने और बाल विवाह का खुलकर विरोध करने की अपील की।
संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि बाल विवाह से न केवल बालिकाओं की शिक्षा बाधित होती है, बल्कि कम उम्र में मातृत्व के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। यह प्रथा परिवार, समाज और राष्ट्र—तीनों के विकास में बाधक है।
Bihar News : लखीसराय की जीत में गूंजा रोहित का नाम, KCC ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया!
विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव सुनीता कुमारी ने छात्राओं को स्नातक तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बेटी के जन्म से स्नातक तक लगभग 94 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर समाज को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन शिक्षिका कावेरी सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित!
Bihar News : SFC लखीसराय में KMS के लिए CMR आपूर्ति का शुभारंभ!
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!
Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!